Fiverr par fail होने के मुख्य कारण व उन से कैसे बचें

Fiverr par fail होने के 7 मुख्य कारण व उन से कैसे बचें ?

Fiverr par fail होने वाले लोगो की संख्या सफल लोगो से अधिक है, कोई भी प्लेटफार्म हो, कोई भी बिजनेस या प्रोफेशन हो हमेशा असफल लोगो की संख्या सफल लोगो से ज्यादा होती है। fiverr भी इसका अपवाद नहीं है, fiverr पर भी सफल लोगो से ज्यादा असफल लोगो की संख्या है। इस पोस्ट में हम Fiverr par fail होने के सबसे बड़े कारणों पर नजर डालेंगे ।

न सिर्फ नए seller fiverr par fail होते हैं  बल्कि  पुराने सेलर भी कुछ गलतियां कर fiverr par fail    हो जाते हैं। पुराने seller Fiverr par fail क्यों  हैं, के बारे में जानने से पहले,  नये seller  Fiverr par fail क्यों होते हैं के बारे में जान लेते हैं।

नए seller के fiverr par fail होने के कारण

fiverr पर आपने शुरूआत की लेकिन आपको ऑर्डर ही नहीं मिल रहे हैं और आप असफल होने लगते हैं। fiverr पर जो 5 seller शुरूआत करते हैं उनमें से 3 तो शुरूआत में ही fiverr par fail  हो जाते हैं ।  उन्हे कई सप्ताह व महीने बीत जाते हैं  किंतु उन्हे ऑर्डर नहीं मिलते हैं और निराश होकर ऐसे seller fiverr छोड़ देते है।

क्या कारण होते हैं कि कई नए seller fiverr पर शुरूआत ही नहीं कर पाते हैं और असफल हो जाते है।

Create Free FIVERR account

1 नए seller का fiverr par fail होने का कारण gigs visible  न होना

यदि आपकी gigs लोगो को दिखे ही नहीं तो आपको ऑर्डर नहीं मिलेगें और आप fiverr पर शुरूआत करने से पहले ही असफल हो जायेगें।

यदि आप चाहते है कि आपकी gigs fiverr के पहले या दूसरे पेज पर हो और लोग आपकी gigs देख सकें, तो आपको SEO based gigs लिखनी पड़ेगी।

SEO based gigs कैसे लिखें, जानने के लिए हमारा fiverr पर लिखा पिछला पोस्ट पढ़े, perfect fiverr gigs कैसे लिखे

              आपकी gigs visible  है फिर भी आपको ऑर्डर नहीं मिलते हैं

यह भी हो सकता है कि आपने बहुत ही बेहतर SEO based gigs लिखी हो, उसे बायर देख रहे हैं किंतु फिर भी वे आपको ऑर्डर नहीं दे रहे है।

यदि ऐसा है तो आप analysis में जाकर चेक कर लें। यदि आपको analysis में views दिख रहे हैं किंतु ऑर्डर नहीं आ रहे है।

  तो आप एक बार अपना description चेक कर लें और उसमें सुधार करें। आपने कुछ ऐसा लिखा  है जिसे पढ़ कर बायर आप पर विश्वास नहीं कर पा रहें है और इसी कारण वे आपको ऑर्डर नहीं दे रहे हैं।

आप अपनी प्रोफाइल व description में सुधार करें, उसे इस तरह लिखें की बायर को आप पर विश्वास हो।

2. fiverr par fail होने का कारण online seller न होना

जैसा कि हमने fiverr पर अपने पिछले आर्टिकल में बताया है कि यदि आप fiverr पर ऑनलाइन seller होते हैं तो आपको ऑर्डर मिलने की संभावना बड़ जाती है। आप यदि fiverr पर नये seller हैं तो कृप्या अधिक से अधिक समय fiverr पर ऑनलाइन रहें है।

3. fiverr par fail होने का कारण मैसेज का जवाब न देना

कई नये seller का fiverr par fail होने का एक कारण यह भी है कि वे बायर द्वारा किये गये प्रश्नो को जवाब समय पर नहीं देते है। जिससे fiverr उनकी रैंकिंग गिरा देता है और फिर यह आपको fiverr पर असफलता की ओर ले जाता है।

आपको fiverr पर जो भी सवाल आये आप उनके जवाब देने का प्रयत्न करें। आपके पास कोई भी मैसेज अधिक समय तक ऐसा न रहे जिसका आप जवाब न दो।

यदि कोई मैसेज आपके काम का नहीं है तो ऐसा न करे कि उसका जवाब देना उचित न समझे । लगभग हर मैसेज का जवाब दें और कोशिश करें कि जवाब जल्द से जल्द दे। fiverr पर आपका मैसेज का रिप्लाई देने का समय या कहें कि average response time एक घंटे के आस पास ही रहे, इससे अधिक न होने दें।

पुराने seller fiverr par fail क्यों  हो जाते  हैं ?

बहुत सारे fiverr seller ऐसे भी होते है कि वे fiverr पर अच्छी शुरूआत करते हैं, कई महीनो व सालो तक वे fiverr से अच्छा पैसा कमाते है किंतु अचानक से वे fiverr par fail  होने लगते है। उन्हे ऑर्डर कम आने लगते हैं और वे fiverr par fail  हो जाते है।

यदि किसी fiverr seller के साथ ऐसा होता है तो यह सब fiverr  अपने आप नहीं करता है, यह उस seller की किसी गलती के कारण होता है।

हम उन कारणो के बारे में जानते है जिनके कारण एक fiverr seller अच्छी शुरूआत करने के बाद भी fiverr par fail  हो जाता है।

4.  fiverr par fail होने का कारण जब आप उपलब्द न हो फिर भी प्रोफाइल को बंद न करना

आप कभी किसी जरूरी काम के कारण अत्याधिक व्यस्त हो और आपने कुछ दिन तक अपना fiverr अकांउट ही खोल कर नहीं देखा। ऐसे में यदि किसी बायर ने आपको ऑर्डर दिया हो और चॅूकि आपने तो अपना fiverr अकाउंट ही नहीं खोला, तो आपके द्वारा उस बायर का ऑर्डर पूरा नहीं किया गया, ऐसे में वह आपको जो feedback देगा उससे आपकी पूरी rating  खराब हो जायेगी।

कई fiverr seller जिनको ऑर्डर मिलने लगे थे। fiverr पर उनका अच्छा खासा काम चल रहा होता है इस गलती के कारण, वे अपनी rating  को खराब कर लेते हैं। शुरूआत करने के बाद, इस कारण से वे fiverr par fail होने लग जाते है।

  इससे बचने के लिए आपको जब भी लगे कि आप किसी व्यस्तता के कारण कुछ दिन तक कोई नया ऑर्डर पूरा नहीं कर सकते हैं। तो  आप अपने  fiverr अकाउंट में अपनी availability को off कर दिजिए और साथ में यह भी जरूरी लिखे कि आप कब किस तारीक को किस समय available हो जायेगें।

आपके ऐसा करने से आप अपनी rating  को खराब करने से बच जायेगें।

आपको fiverr पर ऑर्डर मिल रहे हैं इसका मतलब है कि आपने शुरूआत से काफी मेहनत की है, किंतु आपकी एक छोटी सी लापरवाही के कारण आप fiverr पर सफलता से असफलता की तरफ चलने लगते है।

यह बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए मै फिर से दोहराता हॅू, जब भी आप available हो, तो आप अपनी availability को off कर दें।

5. fiverr par fail होने का बहुत कारण है, अपने आप को अपडेट न करना

आप fiverr पर जो भी काम की सर्विस देते हैं यदि उस काम को करने का कोई नया  तरीका आया हो तो उसे अवश्य सीखें। आप अपनी gigs में जरूरत के हिसाब से आये नये अपडेट के साथ अपडेट करे, साथ ही अपनी स्किल में भी अपडेट करें।

 मान लेते हैं कि आप एक कंटेंट रायटर हैं और आप एक कीवर्ड को टारगेट कर सीइओ बेस्ड कंटेंट लिखते हैं किंतु आज के समय में कई बायर एक से अधिक कीवर्ड को फोक्स कर कंटेंट चाहते हैं । यदि आपने मल्टीपल फोक्स कीवर्ड पर कंटेंट लिखना नहीं सीखा। तब आप इस बायर के हिसाब से काम नहीं कर पायेगें और यह बायर आपको ऑर्डर नहीं देगा।

इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप समय के साथ अपनी स्किल भी अपडेट करते जाये।

6. fiverr par fail होने का कारण, fiverr के term व condition का उल्लंघन करना

fiverr पर अच्छी शुरूआत करने के बाद भी फैल होने के कारणो में fiverr की नियम व शर्तो का उल्लंघन करना, एक बहुत बड़ा कारण है। fiverr पर कई seller अच्छी शुरूआत करते हैं किंतु वे fiverr की टर्म व कंडीशन को न मान कर अपने पैर पर खुल्हाड़ी मार लेते है।

  fiverr की टर्म कंडीशन व पोलिसी का पालन न करने पर कई मामलो में fiverr आपकी रैंकिंग गिरा देता है तो कई मामलो में आपका अकाउंट ही बंद कर देता है।

      जैसा कि आप जानते हो कि हर एक sale का fiverr अपना 20 % कमिशन चार्ज करता है। कई seller यह 20 %  बचाने के चक्कर में fiverr के टर्म कंडीशन का उल्लंघन करते हैं।

ऐसे seller अत्याधिक समझदार बनने के चक्कर में fiverr पर मिले किसी ऑर्डर के संबंध में बायर से fiverr के अलावा किसी अन्य प्लेटफार्म के जरिये पैसो का लेन देन करने का प्रयास करते है। या फिर अगले ऑर्डर के लिए बायर व seller किसी अन्य प्लेटफार्म के जरिये संपर्क करने की कोशिश करते है।

यदि आपको fiverr पर ऑर्डर मिलने लगे हैं, तो आप कुछ ऐसा न करें कि fiverr आपकी rating  व रैंकिंग कम करें या फिर आपका seller अकाउंट ही बंद कर दे।

7. fiverr par fail होने का कारण rating व reviews खराब कर लेना

fiverr पर सफलता के लिए rating व reviews  का बहुत बड़ा महत्व होता है। यदि आपकी rating  कम होने लगी है, तो आपकी gigs रैंकिंग कम होने लगेगी और आपको ऑर्डर मिलना कम हो सकता है।

आपका काम fiverr पर बहुत अच्छा चल रहा है और आपके पास ऑर्डर की लाइन लगी है। आप काम जल्दी खत्म करने के चक्कर में यदि आपका काम बायर को संतुष्ठ नहीं कर पाया । तब वह आपको fiverr पर नेगिटिव reviews  व कम rating  दे सकता है।

यदि आपने लगातार कुछ ऑर्डर का काम ऐसा किया जो बायर को संतुष्ठ न कर सके या आपने काम को समय पर पूरा नहीं किया और जिस कारण आपको law rating 1/5, 2/5, or 3/5  मिलने लगे तब यह आपको fiverr पर बहुत अधिक नुकसान पहॅुचा सकता है।

ऐसा यदि कुछ बायर ने आपके साथ किया तो तेजी से आपकी fiverr ranking गिर सकती है और आप fiverr पर असफलता की ओर चल पड़ते है।

यदि आप fiverr से लगातार अच्छा पैसा बनाना चाहते हैं तब आप हमारे द्वारा बताये गये fiverr par fail  होने के कारण को ध्यान में रखें व उनसे बचे।

यदि आपको यह आर्टीकल ज्ञानवर्धक लगा हो ,तो इसे अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करें।

यदि आपको fiverr से संबंधित या ऑनलाइन पैसा कमाने के संबंध में कोई अन्य जानकारी चाहिए हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बतायें। हम आपके सवालो के जवाब अवश्य देगे।

ऑनलाइन पैसा कमाने के नये नये तरीको के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग को अवश्य subscribe करें। 

Leave a Reply

Scroll to Top