whatsapp business API क्या है ?

whatsapp business API से sales and busines कैसे बढ़ाएं

वर्तमान समय में यदि आप अपने बिजनेस के लिए whatsapp business API का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप अपने प्रतियोगियों से बहुत पीछे रह जायेगें।

यदि आज आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो दो आदते आपमें अवश्य होगी, पहली रिस्क लेने की और दूसरी कुछ अलग और बढ़ा करके दिखाने के लिए नये नये आइडिया पर काम करना।

जो व्यक्ति बिजनेस में जितना अधिक सफल है, उसने सॉफटवेयर व टिकनोलॉजी का अपने बिजनेस मे उतना बेहतर इस्तमाल किया है।

जो बिजनेसमैन वक्त के साथ अपने बिजनेस के लिए जरूरी टिकनोलोजी व सॉफटवेयर का उपयोग नहीं करते हैं, वे अपने प्रतियोगी बिजनेसमैन से पीछे रह जाते हैं।

अपने बिजनेस को एक ब्रांड बनाने, अपने कस्टमर को बेहतर सर्विस का अनुभव कराने व तेजी से सेल्स बढ़ाने के लिए whatsapp marketing एक सबसे बेहतरीन टूल है।

whatsapp business API META द्वारा अधिकृत सॉफटवेयर है, जो एक बिजनेसमैन को वाटसअप पर मार्केटिंग करने, एक ही नंबर को अपने कई स्टाफ मेंमर को प्रदान कराना, एक मिनट में हजार से भी अधिक यूजर को मैसेज आदि भेजने का काम करता है।

अपने प्रतियोगी से पहले whatsapp business API का उपयोग करे और उसे बिजनेस में पीछे छोड़ने के लिए आप aisensy वाटसअप बिजनेस पार्टनर का उपयोग कर सकते हैं।

यह मार्केट में सबसे सस्ता और सबसे बेहतर whatsapp business API पार्टनर है। यह आपको मात्र 1000 रुपये में आपको वाटसअप पर बिजनेस सर्विस प्रोवाइड करा देगा और यह वर्तमान समय में आपको 14 दिन का फ्री ट्राईल भी दे रहा है।

AISENSY whatsapp business API Partner के बारे में अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

whatsapp business API वास्तव में क्या है ?

whatsapp business API partner क्या होते हैं ?

whatsapp marketingक्या होती है और यह आज के समय मे कितनी महत्वपूर्ण ?

whatsapp marketing से आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं

whatsapp business API बिजनेस पार्टनर

whatsapp business API क्या है क्या है

whatsapp business API के क्या फायदे हैं,

whatsapp business app व whatsapp business API में क्या अंतर है

क्या whatsapp business API पूरी तरह फ्री है ?

whatsapp business API के दस फायदे

whatsapp business API से अपनी सेल्स को दस गुना तेजी से कैसे बढ़ाये

whatsapp business API के लिए अप्लाई कैसे करें

whatsapp marketingकैसे करे

वाटसअप की मद्द से सेल्स कैसे बढ़ाये

वाटसअप पर बिजनेस कैसे करे

आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस व्लॉग को पूरा अवश्य पढ़े।

whatsapp business API क्या है ?

whatsapp business API एक सॉफटवेयर टूल है जो आपको वाटसअप पर वे सारे फयूचर प्रदान कराता है जिससे आप वाटसअप से अपना बिजनेस मैनेज कर सकते है।

वाटसअप पर आप अपने प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ा सकते है। वाटसअप बिजनेस API एक पूरी तरह लीगल सॉफटवेयर है।

 जो कंपनियां whatsapp business API सॉफटवेयर प्रोवाइड कराती हैं, वे मेटा की ऑथाराइजड पार्टनर होती है। इसकी मदद से आप एक साथ कुछ ही मिनटो मे लाखो यूजर को bulk whatsapp message भेज सकते हैं। चूकि यह पूरी तरह लीगल है इसलिए आपका वाटसअप नंबर ब्लॉक होने का भी कोई डर नहीं है।

whatsapp business API के बारे में विस्तार से जानने, यह बिजनेसमैन को किस तरह मद्द कर सकता है आदि के बारे में जानने से पहले एक बार संक्षित में वाटसअप बिजनेस के 10 फायदो के बारे में जान लेते हैं, जो किसी भी कंपनी के बिजनेस ऑनर को बहुत ज्यादा मद्द कर सकते हैं।

whatsapp business API के 10 फायदे संक्षित में –

1 whatsapp business API की मद्द से आप बहुत ही तेजी से अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

Telecalling Ke Liye Data कैसे और कहाँ से खरीदें

2 whatsapp business API से आप अपने बिजनेस को एक ब्रांड बना सकते हैं।

3 whatsapp business API की मद्द से आप दुनिया के किसी भी कोने में उस व्यक्ति तक अपना बिजनेस पहॅुचा सकते हैं, जो वाट्सअप उपयोग करता है।

4 whatsapp API की मद्द से आप अपने बिजनेस की सैल को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं।

5 वाट्सअप का रिस्पोंस रेट बहुत ही बढ़िया है, एक सर्वे के अनुसार 98 % लोग वाट्सअप मैसेज को देखते हैं। इसलिए अधिकतर लोगो तक अपने बिजनेस का संदेश पहॅुचाने के लिए whatsapp business API सबसे बहतरीन टूल है।

6 whatsapp business API से आप कुछ ही मिनटो में हजारो लोगो तक bulk whatsapp मैसेज कर अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हो। चूकि यह पूरी तरह वैध्य है इसलिए bulk whatsapp मैसेज करने पर आपका नंबर भी मेटा ब्लॉक नहीं करेगा।

7.  24*7 chatbot का उपयोग कर सकते हैं। जिससे आप बेहतर तरीके से कस्टम से कनेक्ट बने रह सकते हैं।

8 आप whatsapp business API  की मद्द से autoresponse message भेज सकते हैं। कुछ समान्य सवालो के ऑटो जवाब सेट कर सकते हैं।

9 whatsapp business API से आप अपने कस्टमर को बेहतर सर्विस प्रदान कर सकते हैं।

10 whatsapp API के एक ही नंबर के अकाउंट को कई डिवाइसो में चलाया जा सकता है। जिससे आपके स्टाफ के कई मेंबर एक ही अकाउंट का उपयोग कर सकते है।

Normal whatsapp app, business whatsapp app, bulk whatsapp software और whatsapp business API सॉफटवेयर में क्या अंतर है ?

Normal whatsapp app

यह सामान्य रूप से अपने दोस्तो परिवार व रिस्तेदारो के साथ जुड़े रहने के लिए एक बढ़िया सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है। कितु यह आपको बिजनेस बढ़ाने में मद्द नहीं कर सकता है।

Whatsapp business app

अत्याधिक छोटे बिजनेस के लिए business whatsapp ठीक है, किन्तु उसमे भी बहुत सारी रेस्ट्रिक्शन है ।

bulk whatsapp software

bulk whatsapp Meta के द्व्रा एक legal business software नहीं है। bulk whatsapp बिना मेटा की परमिशन से बनाया गया software है जिसकी मद्द से हम एक साथ कई लोगो को मैसेज कर सकते है।

इसके उपयोग से आपके नंबर के ब्लॉक होने की संभावना अधिक होती है।

whatsapp business API

अत्याधिक छोटे बिजनेस के लिए business whatsapp ठीक है, किन्तु उसमे भी बहुत सारी रेस्ट्रिक्शन है । माध्यम साइज बिजनेस व बड़े बिजनेस या फिर आप अपना बिजनेस बड़ा करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप whatsapp business API सॉप्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं। आप बिना अपना नंबर ब्लॉक किये हजारो लोगो को एक साथ मैसेज कर सकते हैं। सामने वाले के पास आपका नंबर सेव हो न हो, उसके पास आपका मैसेज पहॅुच जायेगा।

बिना नंबर ब्लॉक हुये, bulk whatsapp से एक साथ हजारो मैसेज कैसे करे

नॉर्मल वाटसअप बिजनेस के लिए नहीं है और bulk whatsapp Meta के द्व्रा एक आथराइज्ड business software नहीं है। bulk whatsapp बिना मेटा की परमिशन से बनाया गया सॉप्टवेयर है जिसकी मद्द से हम एक साथ कई लोगो को मैसेज कर सकते है।

कई सारे लोग अपने छोटे बिजनेस की सेलस आदि बढ़ाने के लिए bulk whatsapp का उपयोग करते हैं।

एक हद तक यह काम करता है लेकिन जैसे ही आप वाट्सअप की पॉलिसी को तोड़ते है। Meta आपका मोबाइल नंबर पर वाटसअप एप ब्लॉक कर देता है और आप फिर अपने नंबर पर वाटसअप नहीं चला पाते हैं।

यदि आपको एक साथ bulk whatsapp मैसेज करना है तो आप whatsapp business api का उपयोग करे, वह पूरी तरह लीगल है ।

5 कारण whatsapp business API क्यों जरूरी है ?

वाटसअप का रिस्पोंस रेट सभी ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म से बेहतर है।

यदि आज के समय में हम फेसबुक, लिंकडिन या अन्य social media पर मार्केटिंग करें, तो उसका रिस्पोंस रेट वाटसअप की तुलना में बहुत ही कम होता है।

यदि आपको इमेल मार्केटिग, फेसबुक मार्केटिंग, एसएमएस मार्केटिंग आदि से रिस्पोंस नहीं आ रहा है, तब whatsapp business API का उपयोग करे, यह बहुत लाभकारी होगी।

98 प्रतिषत लोग वाटसअप पर मैसेज ओपन कर देखते हैं, और इसका क्लिक रेट 45 – 60 के बीच है जो की बाकी सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कई गुना बेहतर है।

फेसबुक, लिंकडिन, ईमेल आदि पर यूजर वाटसअप की तुलना में कम एक्टिव रहते हैं।

यूजर वाटसअप पर अधिक एक्टिव रहते हैं और दूसरे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में दिन में अधिक बार और बार बार ओपन कर देखते है।

Whatsapp marketing क्या है whatsapp पर अपने ब्रांड प्रोडक्ट की मार्केटिंग प्रमोशन कैसे करें।

एक बहुत बढ़िया संख्या में यूजर होने व बेस्ट रिस्पोंस रेट होने के कारण वर्तमान समय में वाटसअप की तुलना में अपने प्रोडक्ट व ब्रांड की मार्केटिंग के लिए कोई अन्य प्लेटफॉर्म नहीं है।

यदि आप  नार्मल वाटसअप एप या वाटसअप बिजनेस एप से whatsapp marketing करते हैं तो यह वाटसअप की पॉलिसी के विरोध है और meta आपका नंबर वाटसअप से बैन कर सकता है।

यदि आपको whatsapp marketing करनी है तो आप ऐसा कर सकते हैं किंतु इसे आप केबल whatsapp business API से ही कर सकते है।

मेटा जो की वाटसअप की मालिक कंपनी है whatsapp marketing के लिए मना नहीं करती है किंतु मेटा की पॉलिसी के अनुसार आप केवल whatsapp business API से ही  ऐसा कर सकते है।

whatsapp business API से बिना नंबर बेन हुये एक मिनट में 1000 से भी अधिक यूजर को bulk whatsapp मैसेज कर सकते है।

यदि नॉर्मल वाटसअप बिजनेस एप की बात करें, तो इसमें आप सिमित लोगो को ही एक साथ ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते हैं। उसमें से भी जिन लोगो के पास आपका नंबर सेव होगा, उन्ही लोगो के पास आपका मैसेज डेलीवर होगा।

वहीं whatsapp business API की मद्द से आप एक मिनट में 1000 से भी अधिक लोगो तक अपने बिजनेस के प्रोमोशनल मैसेजस भेज सकते है। इसमें यह आवश्यक नहीं है कि सामने वाले के मोबाइल में आपका नंबर सेव हो।

यदि आपको एक साथ हजारो लोगो के पास वाटसअप पर मैसेज भेजना है तो whatsapp business API से ऐसा किया जा सकता है।

यदि आप मार्केट में चल रहे अन्य अनधिकृत bulk whatsapp साफटवेयर का उपयोग करते हैं तो इससे मेटा आपका वाटसअप बेन कर सकता है। कई छोटे छोटे बिजनेसमैन या सेल्समैन एक साथ कई यूजर्स को bulk whatsapp मैसेज करने के लिए मार्केट से अनधिकृत bulk whatsapp सॉफटवेयर खरीद लेते हैं।

 लेकिन इनसे आप एक सिमित मैसेज ही कर सकते है, कई बार आप अधिक मैसेज करते हैं, तो मेटा वाटसअप की पॉलिसी का उल्लंखन करने पर आपका वाटसअप बैन कर देता है।

 नंबर बैन होने के कारण एक बिजनेस मैन को bulk whatsapp सॉफटवेयर से फायदा होने के स्थान पर और अधिक नुकसान हो सकता है।

इसलिए एक मिनट में हजारो यूजर्स को मैसेज भेजने के लिए अधिकृत वाटसअप बिजनेस API सॉफटवेयर खरीदे और लिगल तरीके से अपना बिजनेस करें।

AISENSY बिजनेस वाटसअप API के सबसे छोटे प्लान के साथ भी आप एक मिनट में 1200 यूजर्स को मैसेजस भेज सकते हैं।

whatsapp business API से जरूरी मैसेज ऑटोमेट करे

आजकल आपने देखा होगा कि यदि आप किसी  ऑनलाइन स्टोर से कुछ खरीदते हैं तो whatsapp पर उसके नोटिफिकेशन आने लगते हैं। वाटसअप पर ही आपको खरीददारी की invoice आ जाती है। यदि आपने खरीददारी बीच में ही रोक दी और पेमेंट नहीं किया तो आपको वाटसअप पर ही उसकी लिंक और पेमेंट करने का भी ऑप्सन आ जाता है।

उदाहरण के तौर पर आजकल आपने देखा होगा कि लगभग सभी बैंक भी whatsapp banking का आप्सन देते है। आपका जिस बैंक में अकाउंट है यदि आप उस बैंक के वाटसअप नंबर पर मैसेज करें। तो वह बैंक आपको वाटसअप पर ही सर्विसस देने लग जायेगा। जैसे balance check, पांच पुराने लेन देन, इसके अलावा वाटसअप पर ही बैंक आपको अन्य सर्विसस जैसे FD के लिए अप्लाई करें, क्रेडिट कार्ड आदि के लिए।

यह सब whatsapp business API सॉफटवेयर से ही होता है।

इसी तरह आप भी whatsapp business API का उपयोग अपने बिजनेस के लिए कर सकते है।

एक ही नंबर से बने whatsapp account को कई डिवाइसो में उपयोग कैसे करें

whatsapp business API सॉफटवेयर की मद्द से आप एक ही नंबर से बने whatsapp account को कई डिवाइसो में एक साथ उपयोग कर सकते है।

आपकी कंपनी के सभी स्टाप एक सिंगल whatsapp account को ऑपरेट कर सकते हैं। जिससे आपको कई सारे फायदे हो सकते है।

यदि कोई भी यूजर या आपका पुराना कस्टमर आपकी कंपनी के वाटसअप नंबर पर मैसेज कर कोई जानकारी या सर्विस लेना चाहता है, तब चूकि आपके स्टाफ के कई मेंबर कंपनी का वाटसअप चला रहे हैं, तो इनमें से जो कोई भी उस समय उपलब्ध होगा, वह कस्टमर को सर्विस दे सकता है।

यदि कोई भी यूजर  आपके whatsapp business API वाले नंबर पर मैसेज करता है तो वह मैसेज आपके स्टाफ के वे सब मेंबर देख सकते हैं व कस्टमर को रिप्लाई कर सकते हैं, जिन जिन को आपने उस वाटसअप नंबर का एक्सेस दे रखा है।

whatsapp business API से अपने बिजनेस को ब्रांड कैसे बनाये

कोई भी यूजर जब आपकी कंपनी से संपर्क करना चाहेगा और उसे whatsapp business API की सर्विसस मिलेगी, तो उसे यह अनुभव बहुत ही बेहतर लगेगा। वह यह अनुभव करेगा कि आप एक बहुत ही बढ़ी कंपनी हो। अधिकतर बड़े बड़े ब्रांड व कंपनियां वाटसअप बिजनेस का उपयोग करने लगी है। आप भी वाटसअप बिजनेस अपीआई से whatsapp marketing कर व अपने कस्टमर को बेहतर सर्विसस देकर अपने बिजनेस को एक ब्रांड बना सकते हैं।

इंडिया में सबसे सस्ता और अच्छा whatsapp business API प्रोवाइडर कौन है

यदि सबसे सस्ते और सबसे बेहतर whatsapp business API प्रोवाइडर की बात करें तो मेरे नजरिये से  aisensy सबसे बेस्ट है।

मात्र 1000 रुपये मासिक खर्च पर हमे वे सारी सर्विसस प्रोवाइड करा रही है। जो कि कई कंपनियॉ उसका महीने का 3 से 4 हजार चार्ज करती है।

आप शुरुआत में  aisensy के साथ ही जाये क्योंकि यह बहुत ही सस्ता है, मात्र 1000 रुपये महीना। इसके अलावा यह आपको 14 दिन  का फ्री ट्राइल भी दे रहा है। इसलिए आप इसके साथ जाये और अनुभव करे कि कैसे whatsapp business API आपको अपके बिजनेस को बढ़ाने व आपकी कंपनी को एक बड़ा ब्रांड बनाने में मद्द कर सकता है।

एक सफल बिजनेसमैन की आदत ही होती है रिस्क लेने व नया ट्राई करने की। aisensy से whatsapp business API सर्विस लेने में आपका रिस्क तो कुछ भी नहीं है क्योंकि यह आपको 14 दिन का फ्री ट्राइल दे रही है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे और aisensy official whatsapp business API पार्टनर के साथ मिलकर अपने बिजनेस को बढ़ायें।

यदि आप सबसे कम कीमत मे और सबसे अच्छा whatsapp marketingटूल चाहते हैं तो आप aisensy whatsapp business API प्रोवाइडर से ले सकते हैं।

1 thought on “whatsapp business API से sales and busines कैसे बढ़ाएं”

Leave a Reply

Scroll to Top