अभी तक आप onecode एपलिकेशन डाउनलॉड कर साईनअप कर चुके हों। यदि आपने अभी तक इस एप को डाउनलॉड नहीं किया है तो इस लिंक के माध्यम से इसे डाउनलॉड कर लें।
प्लेस्टोर से onecode डाउनलोड करे
onecode एपलिकेशन के माध्यम से आप किन किन बैंको के बचत खाते खोल पैसे कमा सकते हैं
onecode एपलिकेशन के माध्यम से आप एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक जैसे कई बैको के बचत खातो के साथ साथ एंजल ब्रोकिंग, उपस्टोक्स जैसी कंपनियों के डीमेट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, आदि के खाते खोल बढ़िया पैसा बना सकते हो।
इस एपलिकेशन से अधिक पैसा कमाने के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यह काम कैसे करता है।
जैसे ही आपने इस एप साईन अप कर लिया है। अब सबसे पहले आप अच्छे से इस एप के हर सेक्सन में जाकर इसे पढ़े।
सबसे नीचे आपको चार ऑफसन मिलेगे। home brand my network profile
Home
Home होम पर आपको आपकी मौजूदा आमदानी के बारे में जानकारी दिखेगी।
Brand
Brand ब्रांड में आपको उन सारे प्रोडक्ट की जानकारी मिलेगी, जिनसे आप पैसा कमा सकते है।
Partner brand पार्टनर ब्रांड के नीचे आपको ऑफसन मिलेगें।
आप जब इन प्रोडक्ट पर क्लिक करोगे तो आपको जानकारी मिलेगी कि प्रोडक्ट के आपको कितने पैसे मिलेगे।
इस प्रोडक्ट को कैसे सेल करना है। प्रोडक्ट किन किन को सेल कर सकते हैं और उसे सेल करने की क्या टर्म कंडीसन है। पैसे कितने दिन में आयेगें।
किसी भी बैंक का खाता खोलने के लिए या डीमेट खाता आपको बस इतना करना है कि उसके सामने क्लिक करें और फिर उस लिंक को उस व्यक्ति के साथ सेयर कर दें, जिसका आप खाता खोलना चाहते हैं।
My Network
My network माई नेटवर्क में आपको अपनी टीम दिखेगी।
यदि आप onecode एप के बारे में किसी और को बताते हैं और वह आपके रेफरल कॉड से इस एप को साईन अप करता है, तो उसकी आमदानी का 10 प्रतिशत कमिशन आपको मिलेगा।
कौन कौन आपके नेटवर्क में जुड़ चुका है और उसका कमिशन आपको कितना मिला है। यह सब आपको यहॉ दिखेगा।
Profile
Profile प्रोफाईल यहॉ पर आप अपना बैंक खाता जिसमें आपको कमिशन चाहिए या अपना पेटीएम नंबर अपडेट कर सकते हो। यहीं पर आपको वन कॉड की सपोर्ट टीम का ईमेल व संपर्क करने के लिए नंबर मिल जायेगा। यदि आपको कोई समस्या होती है तो आप इनसे संपर्क कर सकते है।
onecode से ज्यादा इनकम करने के लिए
- onecode से ज्यादा इनकम करने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के खाते खोले। अपने दोस्तो व रिस्तेदारो के खाते खोलें। उनको यह खाते खुलवाने के लाभ के बारे में अवश्य बतायें। उदाहरण के लिए आप मेरी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।
कोटक 811 बचत खाता खोलने के लाभ
- जिन प्रोडक्ट में ज्यादा पैसा है उनके लिए कस्टमर को जानकारी दें और उसके लिए राजी करें।
- एक ही कस्टमर को एक से ज्यादा खाते खोलने के लिए राजी करें।
- अपने फेसबुक व्हटसअप दोस्तो को इसके बारे में बतायें। स्टेटस लगायें और स्टेटस हर रोज लगायें। ग्रुप आदि में भी सेयर करें।
- जो लोग खाता खोलने का काम कर सकते हैं उन्हें अपनी टीम में जोड़े और उनकी इनकम का 10 प्रतिशत कमिशन का लाभ लें।
- जिन लोगो को आप अपनी टीम में जोड़ते हो, उनको काम के बारे में अच्छे से समझायें।
- कई लोग ऐसे होते हैं जो वनकॉड को वस जॉइन करके छोड़ देते है। आप अपनी टीम में जिसे भी सामिल करें, उसे कम से कम एक खाता खोलने में उसकी मद्द करें।
- अपने नेटवर्क या टीम को हर रोज मैसेज कर, बीच बीच में बात कर खाते खोलने के लिए मोटिवेट करते रहे।
- महीने के टारगेट पूरे करने पर आपको अलग से प्रोत्सहान धन राशि मिलती है। आप महीने के टारगेट हॉसिल करने की कोशिश करें।
thanks for your support please share and comment
आपको यह पोस्ट कैसी लगी कृप्या हमें कमेंट कर अवश्य बतायें।
साथ ही आपने साथियों और मित्रो के साथ इस पोस्ट को अवश्य करें। यदि आप सेल्स और बिजनेस से संबधित किसी टाॅपिक पर पोस्ट चाहते है। तो हमें कमेंट में अपना टाॅपिक लिख कर बतायें।
यदि आपको हमारी website आपके लिए helpful साबित होती है, तो हमें subscribe अवश्य करें और अपनो के साथ share कर हमारा हौंसला बढ़ाये।