यदि आप भी bank saving zero balance account franchise बैंको के बचत खाते खोलने की ऑनलाईन फ्रंचाईसी लेना चाहते हैं और हर दिन दो तीन हजार रुपये घर से काम करके कमाना चाहते हैं, तो आप इसे ध्यान से पढ़े और समझे।
कई लोग घर बैठे बैंको के जीरो बैंलेंस बचत खाते खोल करके बढ़िया पैसा कमा रहे हैं। इस लॉकडाउन में यदि आप भी भारत के चर्चित प्रावेट बैंकों के बचत खाते खोलकर पैसा कमाना चाहते हो, तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
किन किन बैंको zero balance account franchise लेकर पैसा कमा सकते हैं।
आप zero balance account franchise / बैंको के बचत खाते खोलने की ऑनलाईन फ्रंचाईसी लेकर 811 kotak Mahindra bank कोटक महिंद्रा बैंक, equates bank इक्यूटस बैंक, indusind bank इंडसइंड बैंक, digi bank डिगी बैंक, axix bank एक्सिस बैंक आदि के सेविंग अकाउंट यानि की बचत खाते खोल पैसा कमा सकते है।
इनके अलावा और भी कई सारे बैंक हैं जिनमें आप घर बैठे दूसरे के zero balance account खोल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
आज कल लगभग हर एक बैंक ऑनलाइन हो चुका है और इसलिए इन बैंकों में आपको खाता खोलने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आजकल ऑनलाइन ही बैंको में खाता खुलवाया जा सकता है।
डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे बैंको zero balance account खोल व दूसरा का खुलवाया जा सकता है। जब आप दूसरा का खाता इन बैंको में खुल वाते हैं, तो बैंक आपको पेमेट करती है।
इसमें आपका जो काम होता है वह बस इतना होता है कि जिस किसी को भी इन बैंक में zero balance account बचत खाता खुलबाना होता है, आपको उन्हें अपने मोबाईल से अपना सेल्स लिंक भेजना होता है। यदि वे आपके द्वारा भेजी हुई लिंक से सफलता पूर्वक खाता खोल लेते है, तो आपको इसका कमीशन मिल जाता है।
यदि आप हर बैंक से डारेक्ट बैंको के zero balance account खोलने की ऑनलाईन फ्रनचाईसी लेने जाते है। तब इसमें आपको काफी दौड़ भाग करना पड़ेगा और उसमें आपको काफी समय भी नष्ट करना पडेगा। आपको कई प्रकार के कागज भी जमा करने होगें।
आपको बैंको के बचत खाते खोलने की ऑनलाईन फ्रंचाईसी के लिए हर एक बैंक से अलग से सेल्स कॉड लेने की जरूरत नहीं है। और न ही आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा खर्च करने की जरूरत है।
zero balance account खोलने की ऑनलाईन फ्रंचाईसी के कॉड एक साथ और तुरंत कैसे ले
यदि आप इन सब से बचने के लिए, कई बैंको के बचत खाते खोलने की ऑनलाईन फ्रंचाईसी के कॉड एक साथ और तुरंत लेना चाहते हो, तो आप दिये गये निर्देशों का पालन करें।
आप वनकॉड व बैंकसाथी जैसे प्लेटफॉर्म से जुड़कर अपने ग्राहको, दोस्तो आदी के जीरो बैलेस अकाउंट, डीमेट अकाउंट आदि खुलवाकर पैसे कमा सकते हैं।
प्लेस्टोर से वनकॉड एप डाउनलोड करे
वनकॉड से आप एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक जैसे कई बैको के saving account बचत खातो के साथ साथ angel broking एंजल ब्रोकिंग, upstox उपस्टोक्स जैसी कंपनियों के demat account डीमेट अकाउंट, credit card क्रेडिट कार्ड, आदि के खाते खोल बढ़िया पैसा बना सकते हो।
इसमें आप दो प्रकार से पैसा कमा सकते है। एक आपके डारेक्ट सेल्स करने से। दूसरा यदि आप किसी और को इस एपलिकेशन के बारे में बताते हैं और यदि वह व्यक्ति आपके रेफरल कॉड से इस एपलिकेशन को साईन अप करता है। तब आपको 25 रुपये रेफरल व उसकी इनकम का 10 प्रतिशत कमिशन मिलता है।
वन कॉड साईन अप करने के बाद, उस एपलिकेशन को अच्छे से पढ़े। उसमे दिये गये विडियोस देखे और उससे अधिक से अधिक पैसा कमाये।
यदि आप सचमुच काम करने के इच्छुक है और दिन के दो तीन घंटे प्रोपर तरीके से काम करते हैं। तब आप आसानी से 1000 से 2000 रुपये हर दिन कमा सकते है।
वन कॉड से अधिक पैसा कैसे कमाये जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
thanks for your support please share and comment
आपको बैंको के बचत खाते खोलने की ऑनलाईन फ्रंचाईसी लेकर पैसा कमाये पोस्ट कैसी लगी कृप्या हमें कमेंट कर अवश्य बतायें।
साथ ही आपने साथियों और मित्रो के साथ इस पोस्ट को अवश्य करें। यदि आप सेल्स और बिजनेस से संबधित किसी टाॅपिक पर पोस्ट चाहते है। तो हमें कमेंट में अपना टाॅपिक लिख कर बतायें।यदि आपको हमारी website आपके लिए helpful साबित होती है, तो हमें subscribe अवश्य करें और अपनो के साथ share कर हमारा हौंसला बढ़ाये।