Fi money zero balance saving account कैसे खोलें की प्रोसेस जानने से पहले जान लेते हैं कि Fi money zero balance saving account क्या है और इसमें खाता खुलाने के क्या क्या लाभ है। Fi money zero balance saving account के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जान लेते है।
Fi money क्या है या Fi money कैसा बैंक है ?
Table of Contents
Fi money zero balance saving account एक डिजिटल सेविंग अकाउंट है। जिसे Fi money digital payment app कंट्रोल करता है। Fi money digital payment app एक ऑनलाइन बैंकिंग एप है, जिसका फेडरल बैंक बैंकिंग पार्टनर है।
Fi money review
अभी तक Fi money को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलॉड कर चुकें और इसे 16T लोगो ने review किया है। Playstore पर Fi money की औसत रेटिंग (average rating) 4.5 है।
यदि Fi money की बात की जाये तो यह डिजिटल लेन देन कें लिए बहुत ही बेहतर डिजिटल पेमेंट एप है। आप प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग देखेंगे तो इसे 5 में से 4.5 रेटिंग मिली है। इससे साफ हो जाता है कि एक बहुत ही बेहतर digital payment app है।
Benefits of Fi money zero balance saving account in hindi
Fi money zero balance saving account क्या क्या सुविधाये देता है ? Fi money zero balance saving account खोलने के लाभ –
Fi money में आप घर बैठे अपने मोबाईल से ही इस बैंक का डिजिटल बैंक खाता खोल, इसका डिजिटल लेन देन में उपयोग कर सकते हैं।
आप किसी को भी उसके मोबाइल नंबर पर UPI व बैंक खाते में पेमेंट भेज सकते है।
किसी से भी अपने bank account में UPI, मोबाइल नंबर, व बैंक खाते में पेमेंट प्राप्त कर सकते है।
आप किसी दुकान या लोकल मार्केट में खरीददारी के बाद उसके पेमेंट स्केनर पर स्केन कर पेमेंट कर सकते हैं।
आप अपने Visa ATM card से ऑनलाइन व ऑफलाइन सौपिंग कर चल रहे ऑफर का लाभ ले सकते है।
बैंक से लेनदेन करने व सौपिंग करने पर आपको समय समय पर रिवार्ड पोइंटस व कैशबैक का लाभ मिलता है।
आपका Fi money zero balance saving account बिलकुल फ्री रहता है, इसमें आपको न ही खाता खुलाने का और न ही खाते को बनाये रखने के लिए, कोई भी न्यूनतम धन राशि खाते में बनाये रखने की आवश्यकता है।
खाता खुलाने से लेकर खाते को बनाये रखने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है।
आप अपने Visa ATM card से देश विदेश कहीं से भी पैसे निकाल सकते हैं व सौपिंग कर सकते हैं। जहॉ जहॉ Visa कार्ड स्वीकार किया जाता है। वहां आप बड़ी आसानी से लेनदेन कर सकते है।
भारत के बाहर आप किसी भी Visa कार्ड स्वीकार करने वाले एटीएम से भी पैसा निकाल सकते हैं।
Fi money zero balance saving account ATM card details in hindi
Fi money zero balance saving account कौन सा ATM card देता है। Fi money ATM card की क्या fee and charge लगता है।
Fi money zero balance saving account Visa ATM प्रदान कराता है।
अधिकतर डीजिटल सेविंग अकाउंट बैंक सिर्फ वरचुअल डेविट कार्ड फ्री देते हैं। फीजिकल डेविट कार्ड/एटीएम कार्ड कॅरियर कराने का 199 से 499 तक चार्ज करते हैं। किंतु आप Fi money में फीजिकल एटीएम कार्ड बिल्कुल फ्री मंगा सकते हैं।
यहॉ तक की यदि आप का फीजिकल एटीएम कार्ड गुम हो जाता है। तो आप इसे दोबारा से फ्री में मंगा सकते हैं।
लगभग सभी बैंक एटीएम कार्ड का सालाना कुछ शुल्क चार्ज करते हैं। जबकि Fi money zero balance saving account में आपको एटीएम उपयोग करने का कोई भी सालाना चार्ज नहीं देना होगा।
Fi money आपको फ्री Visa ATM कार्ड प्रदान करता है और इसे उपयोग करने का कोई भी सालाना शुल्क चार्ज नहीं करता है।
Documents required for opening Fi money zero balance saving account in hindi
Fi money में जीरो बैलेस खाता खुलवाने के लिए क्या क्या दस्ताबेजो की जरूरत होती है।
Fi money में अकाउंट खुलाने के लिए आपको निम्न चीजो की जरूरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइन नंबर, जिससे आप आधार वेरिफाइड कर सकें।
- पैन कार्ड
यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आप दी गई लिंक पर क्लिक कर आधार कार्ड का नंबर डाल कर अपना डिजिटल पैन कार्ड बना सकते हैं।
इसमें आप बिल्कुल जीरो बैलेंस में अपना सेविंग अकाउंट चला सकते हैं।
Fi money zero balance saving account opening process in hindi
Fi money में जीरो बैंलेंस सेविंग अकाउंट खोलने की प्रोसेस
जब आप Fi money में अपना जीनो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोले, तो बीच में कोई कॉल न उठायें, इससे लिंक ब्रेक हो सकती है और आपको अकाउंट खोलने में समस्या हो सकती है। इसलिए आप अकाउंट खोलते समय बीच में कॉल न उठायें।
Fi money में सिर्फ दो से तीन मिनट में आप अकाउंट खोल लेते हैं, इसलिए आप इन दो से तीन मिनट में कॉल न उठायें।
अकाउंट खोलने के लिए दिये गये निर्देशों का पालन करें।
1. दिये गये लिंक पर क्लिक करें। Fi money app download
2. लिंक आपको प्लेस्टोर पर ले जायेगा और आपको एफआई मनी एप डाउनलोड करना है।
3. अब आप एफआई मनी एप ऑपन करें, इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरिफाइड कर साइन एप करें।
4. आपसे आपकी बैसिक डिटेल मंगेगा, आप भरते चले जायें।
5. आपसे आपके प्रोफेशन के बारे में पूछेगा, आप सैलराइड हैं तो सैलरी वाला ऑपसन भरें और यदि स्वयं का बिजनेस करते हैं, तो आप सेल्फ इम्पलाइड पर टिक कर अपनी कंपनी का नाम लिखें। यदि आप जॉब नहीं करते हैं,तो आप अपने आस पास की किसी कंपनी का नाम लिख सकते हैं।
6. इसके बाद आप से अगली प्रोसेस में आपसे आधार नंबर पूछेगा, आप अपना आधार नंबर लिख कर, आधार ओटिपी वेरिफाइड कर दें।
7. अगले स्टेप में आपसे विडियो केवाईसी के लिए कहेगा
Fi money में सेविंग अकाउंट खोलते समय video KYC कैसे करें
video KYC करते समय निम्न बातो का ध्यान रखें
video KYC के दौरान आपको ध्यान रखना है, कि आपका पूरा चेहरा, आपकी मोबाइल स्क्रीन में बने ऑवल गोले में पूरी तरह आ रहा हो, लाइट प्रयाप्त हो। जब आपका पूरा चेहरा ठीक से गोले में आ जाये तो आप प्रोसीड कर क्लिक करें।
आपको 4 अंक दिखाई देगे आप उन्हें एक एक करके इंग्लिश में बोलें
जैसे कि यदि 8 5 3 1 दिख रहा हो, तो आप गोले में अपना चेहरा किये हुये बोले
Eight five three one
बोलने के बाद यदि नंबद दिखने लगे तो प्रोसेस को end कर दें।
बस इतनी सी प्रोसेस करना है और आपका Fi money zero balance saving account खुल जाता है।
8. आपसे खाता खोलते समय डिपोसिट मनी के लिए बोला जा सकता है। आप स्किप या डिपोसिट लैटर पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं।
अकाउंट खुलने के बाद आप अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
नोट – यदि अकाउंट खोलते समय video KYC या फिर पेन कार्ड वेरिफाइड, आधार वेरिफाइड या फिर ईमेल वेरिफाइड में आपको समस्या आये तो आप परेशान न हो, कुछ समय बाद (दस मिनट से लेकर कुछ घंटो के अंतराल के बाद) फिर से कोशिश करें, आपका अकाउंट सफलता पूर्वक खुल जायेगा।
यदि आप FD base पर क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप कोटक महिंद्रा बैंक में kotak 811 zero balance saving account खुला सकते हैं।
यदि पैन कार्ड नहीं है, तो क्या Fi money zero balance saving account खुल जायेगा।
नहीं, बिना पैन कार्ड के आपका Fi money में खाता नहीं खुलेगा।
Fi money में जीरो बैलेंस खाता कितने दिन में खुल जाता है।
Fi money में आप दो से तीन मिनट के अंदर अपना डिजिटल अकाउंट खोल लेते है।
Fi money कौन सा बैंक है
Fi money का फेडरल बैंक banking पार्टनर है
Fi money में ATM कितने दिन में आ जाता है
Fi money में आपको डिजिटल ATMतुरंत प्राप्त हो जाता है, जिसे आप अपने Fi money app में देख सकते हैं, इसके साथ ही आपको फिजिकल ATMकार्ड 10 से 15दिन में आपके पते पर प्राप्त हो जायेगा।
fi bank customer care number
08047485490
Very helpful account
Very good