कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले, kotak 811 जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के क्या क्या लाभ होते है। कोटक 811 ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनबायें। कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलने के लिए किन किन डोक्यूमेंटस की जरूरत होती है, आदि के बारे में आप इस पोस्ट में जानेगें।
यदि आपके पास पहले से ही एक या अधिक बैंको के खाते हैं, तो फिर आपको kotak 811 जीरो बैलेंस खाता क्यों खुलवाना चाहिए।
सबसे पहले जान लेते हैं कि अधिक बैंको में खाता खुलवाने के फायदे और नुकसान क्या क्या हैं, इसके बाद हम कोटक 811 अकाउंट के फायदो के बारे में जानेगें।
जैसा कि आप जानते हैं कि यदि आपका किसी बैंक में खाता है, तो वह बैंक आपको क्रेडिट कार्ड व लोन के ऑफर दे सकता है। आजकल लगभग हर बैंक ने लेन देन की रकम व लेन देन की संख्या व एटीएम आदि से पैसे निकालने की भी मिनिमम संख्या फिक्सड की है।
यदि उससे अधिक लेन देन होता है, या फिर अधिक बार बैंक से पैसे निकाले जाये तो बैंक फिर उसके लिए चार्ज कर लेती है। एक से अधिक बैंको में खाता होने से आप यदि एक बैंक की लेन देन की लिमिट या फिर एटीएम से पैसे निकालने फ्री लिमिट पूरी हो गई है, तो आप दूसरे बैंक से पैसो का लेन देन कर सकते हैं।
एक से अधिक बैंको में खाता होने का एक मात्र नुकसान यह है कि यदि आपके खाते मिनिमम बैंलेस मैनटेंस वाले हैं, तब आपको नुकसान हो सकता है। किंतु यदि आप जीरो बैंलेस वाले खाते खुलाते हैं, तो फिर आपको एक से अधिक बैंको में खाता होने का कोई नुकसान भी नहीं है।
kotak 811 zero balance account किन लोगो के लिए सबसे बेस्ट है।
Table of Contents
1. student के लिए kotak 811 zero balance account best क्यों है
बिना बैंक जाये, बिना किसी अधिक डोक्यूमेंट दिये आप यह अकाउंट मिनटो में खोल सकते हैं। यह अकाउंट पूरी तरह डीजिटल हैं, बैंक आपको सभी ऑनलाइन बैंकिंग के फयूचर देती है।
स्टूडेंट इस अकाउंट को खोल बड़ी आसानी से फोन पे गूगल पे आदि चला सकते हैं।
बैंक स्टूडेंट को क्रेडिट कार्ड नहीं देती है, लेकिन आजकल कई ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म पर मंथली सब्सक्रप्सन लेने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में स्टूडेंट के पास क्रेडिट कार्ड न होने के कारण वे सब्सक्रप्सन नहीं ले पाते हैं। स्टूडेंट kotak 811 खाता खोल, फड बेस पर अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।
2.उन लोगो के लिए जो अपने मैन अकाउंट से phone pay, google pay जैसे ऐप चलाते हैं
UPI लेन देन बहुत ही सेफ होता है फिर सिर्फ मोबाइल नंबर डालो या फिर स्केन करो और पासवर्ड डालो, इनसे तुरंत ही पेमेंट हो जाता है।
कई बार लोगो के साथ यह भी धोखा हो जाता है कि कहीं बाहर गये स्केन किया और पे आपको 1000 करना था, गलती से एक जीरो आपने और लगा दिया और पेमेंट 1000 की जगह 10,000 हो गया । ऐसे ही आप किसी नंबर पर पेमेंट कर रहे थे गलती से कोई नंबर गलत हो गया तो भी नुकसान हो जाता है।
इसलिए यदि आप अपने किसी छोटे खाते को ही इन यूपीआई से जोड़े रहते हैं, तो यदि आपसे कभी गलती हो भी गई तो आपका कम नुकसान होगा। किंतु यदि आप अपने उस अकाउंट से UPI चलाते हो जिसमें लाखो रुपये पड़े हैं, तो कभी आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
ऐसे लोग भी कोटक 811 खाता खोल इससे रोज जिंदगी के लेन देन कर सकते हैं।
3. kotak 811 dream different credit card पाने के लिए
आप फड बेस पर तुरंत क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं या फिर आने वाले समय में कोटक के 811 क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफर चाहते हैं।
यदि आपका सिबिल खराब है, या फिर आपकी सैलरी कम है जिस कारण आपका क्रेडिट कार्ड नहीं बन पा रहा है या फिर आप आने वाले समय में कोटक के बेहतर ऑफर चाहते हैं, तो भी आप यह खाता खोल सकते हैं।
खराब cibil score को कैसे सुधारे, 6 बेस्ट सुझाव हिंदी में
kotak 811 बचत खाता खोलने के लाभ
benefits of kotak 811 zero balance saving account
- Open instant 811 kotak Mahindra zero balance account तुरंत ही अपना बचत खाता खोले
- Virtual debit card डेविड कार्ड जिससे आप online shoping कर सकते हैं।
- आप कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम से बिना डेबिड कार्ड के भी पैसे निकाल सकते है। फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे आदि को चालू कर सकते हो।
- यह बचत खाता बिल्कुल मुप्त हैं। आप इसमें कोई भी धन राशि रखने के लिए बाध्य नहीं है। यदि आप कोटक 811 खाते में कोई भी पैसा नहीं रखते हैं, तो आपको खाता चालू रखने का कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
- यदि आपके कोटक 811 बचत खाते में धन राशि मौजूद रहती है, तो बैंक आपको उसका ब्याज भी देती है। जो कि 3.5 % से 4 % तक होता है।
- खाता खुलने के बाद आप कोटक बैंक का mobile application मोबाईल एपलीकेशन डाउनलॉड कर सकते हैं। जिसमें आपको बैंकिंग से संबधित अन्य जानकारी मिलती रहेगी।
kotak 811 dream different credit card
कम से कम रुपये में FD एफडी कर तुरंत क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हो। FD base par kotak 811 dream different credit card apply कर सकते है।
कोटक 811 जीरो बैलेस खाता धारको के लिए एक खुशखबरी यह है कि कोटक महिंद्रा बैंक ने कोटक 811 क्रेडिट कार्ड लोंच किया है। जिसे आप बिना फड के भी बना सकते हैं। मैं फिर से दोहराता हॅू कोटक 811 क्रेडिट कार्ड बनबाने के लिए आपको बैंक में फड करने की जरूरत नहीं है।
यदि आप पहले से ही कोटक 811 ग्राहक हैं तो आपको बिना फड के कोटक 811 क्रेडिट कार्ड लेने के भी ऑफर मिल सकते हैं।
कोटक 811 क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें व कोटक 811 क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक को अवश्य फोलो करें।
- मोबाईल ऐप में आपको और भी कई सेवायें मिलेगी,
- बिल भर सकते हैं।
- मोबाईल, डीटीएच, गैस आदि रिचार्ज कर सकते है।
- बार कॉड को स्केन कर किसी भी सॉप पर पेमेंट कर सकते है।
- एप से ही भीम यूपीआई का उपयोग कर सकते है।
- मोबाईल नंबर पर, बैंक खाते में पैसे भेज सकते है।
- ऑफर्स चैक कर सकते हैं और ऑफर पसंद आने पर खरीद सकते है।
- पैसो को fixed deposit फिकस्ड डिपोजिड, recurring deposit रिकरिंक डिपोजिड, mutual funds मितुअल फंड आदि में इंवेस्ट कर सकते है।
- आपके कोटक 811 खाते पर बैक की तरफ से लॉन आदि के ऑफर चैक कर सकते है।
- FD calculator फड केलकुलेटर से आप यह चैक कर सकते हैं कि आप कितने समय के लिए एफडी में कितना पैसा इंवेस्ट करोगे तो आपको कितने समय के बाद कितना रिटर्न मिलेगा।
- आप अपने लिए health हैल्थ व अन्य इंसुरेंस की EMI ईएमआई चैक कर सकते हैं व उनसे मिलने वाला लाभ के बारे मे भी जान सकते हैं।
इसके आलावा और भी बहुत कुछ है जो आप इस बचत खाते से लाभ ले सकते है।
यदि आपको कोटक 811 बचत खाता खोलने के लाभ पसंद आये हो तो अभी अपना कोटक 811 बचत खाता खोले
कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले, kotak 811
कोटक महिंद्रा बैंक में कोटक 811 खाते कैसे खोले के बारे में जानने से पहले, जान लेते है कि कोटक 811 खाता खोलने के लिए किन किन डोक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
811 कोटक बचत खाता खोलने के लिए दस्तावेज
required documents for opening kotak 811 zero balance saving account
- pan card
- aadhar card
- aadhar card linked mobile number
- age minimum18 years
811 कोटक बचत खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड व पेन कार्ड की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आपके पास आधार से लिंक मोबाईल नंबर होना चाहिए ताकि आप अपना आधार वेरिफाइड कर सको। यह खाता खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
यदि आपके पास पेन कार्ड नहीं है लेकिन आपके पास वह मोबाईल नंबर मौजूद है जो आपके आधार से जुड़ा। तो अपना फ्री और तुरंत पेन कार्ड बनाने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करें।
https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/ApplyePANThroughAadhaar.html?lang=eng
या फिर इनकम टैक्स की वेबसाईट पर जाकर यहॉ पर पेन कार्ड बना सकते है ।
कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले, kotak 811 खाता खोलने की प्रक्रिया
process of opening kotak 811 zero balance saving account
official website of kotak mahindra
811 कोटक बचत खाता खोलने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद लिंक आपको कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाईट पर ले जायेगी।
इसके बाद आप अपनी जानकारी भरते जाईये। अंत में विडियो केवाईसी होगा और उसके बाद आपका खाता खुल जायेगा। खाता खुलने के बाद आप कोटक का मोबाईल एपलीकेशन डाउनलॉड कर सकते है।
हमारी यह पोस्ट कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोले अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करें ताकि वे भी कोटक महिंद्रा बैंक में अपना जीरो बैलेंस वाला खाता खुला सके।
निवेश व फाइनेंस से संबंधित हमारी अगली पोस्ट की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को अवश्य सब्सक्राइब करें।