uni cards क्या है और यह किस मामले में credit card से बेहतर है

uni cards क्या है और यह किस मामले में credit card से बेहतर है

uni cards क्या है, खरीददारी कर बिल को भरने के लिए क्या यह 90 दिन का समय देता है ? uni cards क्या क्रेडिट कार्ड की तरह है, क्रेडिट कार्ड व इसमें क्या समानतायें हैं व क्या अंतर है ? यूनी कार्ड कैसे बनता है, इसे बनाने के लिए क्या प्रोसेस है? यूनी कार्ड बनबाना चाहिए या नहीं, आदि के बारे में पूरी जानकारी क लिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।

uni cards क्या है और इसके क्या फायदे हैं

What is uni card in hindi and what are benefits of uni card in hindi

यूनी पे कार्ड एक तरह का क्रेडिट कार्ड ही है, इसका बिल आप तीन किस्तो में तीन महीने में भर सकते है। तीन महीने तक आपको इसका बिल भरने का समय मिलता है, इस दौरान आपका कोई भी व्याज नहीं लगता है।

   आप एक महीने में भी इसका बिल भर सकते हैं, यदि आप एक ही महीने में इसका पूरा बिल भर देते हैं, तो आपको 1 % का कैशबैक भी मिलता है।

आप एक महीने में एक ही किस्त में बिल भर सकते हैं। दो महीने मे दो किस्तो में बिल भर सकते हैं। या फिर आप तीन महीने की मासिक किस्त बना कर तीन महीने मे बिल भर सकते हैं।

तीन महीने में यूनी पे का बिल भरने में आपका कोई भी व्याज नहीं लगता है।

यदि आप तीन महीने में भी इसका बिल नहीं भर पा रहे हैं, तो आप 6,9,12, 18 महीने तक की मासिक किस्त बनबा कर बिल भर सकते हैं। तीन महीने से अधिक महीने में मासिक किस्त बना कर बिल भरने पर आपको व्याज देना होता है।

Fee and charges of uni cards in hindi

यूनी पे कार्ड बनाने की फी व चार्जस

Joining Fee – Zero

Annual Fee – Zero

यूनी कार्ड आप फ्री में बना सकते हैं, अभी ऑफर चल रहा है, इस कार्ड को न आपको बनाने का कोई चार्ज देना होगा, और न ही आपको इसका वार्षिक शुल्क देना है।

इसके अलावा कंपनी का कहना है कि वे कोई हिड्न चार्जस नहीं लेते हैं, यदि कभी आपका कोई गलत चार्ज लग गया हो, तो आप उसे 100 % रिफंड करा सकते हैं।

जब आप यूनी पे कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको एक visa enable virtual card मिलता है। आपका कार्ड approved होने के बाद, आपको तुरंत ही virtual कार्ड मिल जाता है और कुछ ही दिनो में कॉरियर से आपको फीजिकल कार्ड भी मिल जाता है।

Limit of uni cards in hindi

यूनी पे कार्ड कितनी लिमिट देता है

यदि लिमिट की बात की जाये तो यूनी कार्ड आपको 20 हजार से लेकर 6 लाख तक की लिमिट देता है। यह आपके सिबिल स्कोर व आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करेगा कि आपको यह कितनी लिमिट देगा।

क्या uni cards credit card की तरह है

हॉ ! यह क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है। आप कहीं भी इसे सौपिंग आदि के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड जैसा ही है, इसमें क्रेडिट कार्ड जैसी कुछ समानतायें और कुछ विशेषताओं में यह क्रेडिट कार्ड से अलग और बेहतर है।

यूनी पे कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर व समानतायें

uni cards और credit card में क्या समानतायें हैं ?

जैसे आप क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीददारी कर, उसका बिल बनने के बाद आप उसका पेमेंट करते हैं, वैसे ही आप यूनी पे कार्ड से भी खरीददारी कर लीजिए और फिर बाद में बिल बनने के बाद आप इसका पेमेंट कर सकते हैं।

जहां जहां visa क्रेडिट कार्ड स्वीप कर के आप पेमेंट कर सकते हैं वहां आप uni cards स्वीप करके भी पेमेंट कर सकते हैं।

जिस तरह आप अपने क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई में खरीददारी कर सकते हैं, वैसे ही आप अपने यूनी पे कार्ड से भी EMI पर खरीददारी कर सकते हैं।

आप क्रेडिट कार्ड की तरह यूनी पे कार्ड से खरीददारी करने पर भी कैशबैक व डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।

Uni cards credit card से बेहतर कैसे है ?             

वे कौन सी विशेषतायें हैं जो यूनी पे कार्ड को क्रेडिट कार्ड से बेहतर बनाती हैं ?

यूनी पे कार्ड की कुछ विशेषतायें जो इसे क्रेडिट कार्ड से भी बेहतर बनाती हैं।

  • यूनी पे कार्ड के बिल को आप तीन किस्तों में तीन महीने तक, बिना कोई व्याज दिये भर सकते हैं, वहीं क्रेडिट कार्ड के बिल को आपको एक महीने में ही भरना होता है।
  • यदि आप पहले ही महीने में यूनी पे कार्ड का पूरा बिल भर देते हैं, तो आपको 1 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है, लेकिन क्रेडिट कार्ड का बिल भरने पर आपको कैशबैक नहीं मिलता है।

 कभी कभी कोई पेमेंट एप जरूर क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक का ऑफर दे देता है।

यदि आप क्रेडिट कार्ड उपयोग कर रहे हैं, तो आप cred app अवश्य यूज करें, यह क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने पर कैशबैक व क्रेड कॉइन्स देता है।

credit card users को cred app के ये 10 फायदे अवश्य जानने चाहिए, Cred app full details in hindi

Cred app के बारे में पूरी जानकारी के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें

How to apply for uni cards, full process in hindi

यूनी कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें

1.आप uni pay app डाउनलोड करें, download uni cards

2.डाउनलोड करने के बाद आप gate start पर क्लिक करें।

3.अगले स्टेप में आप अपना नाम, पेन कार्ड, DOB, लिखे और NEXT पर क्लिक करें

4.अगले स्टेप में आप अपने लिंग, मेरिटल स्टेटस आदि की जानकारी दें

5.इसके बाद अगले स्टेप में आप अपने जॉब आदि की जानकारी भरे और NEXT करें

6.इसके बाद आपकी पात्रता की जांच होगी और आपकी प्रोपाइल के अनुसार आपकी क्या लिमिट होगी आपको यह बता दिया जायेगा।

7.इसके बाद आप अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से आधार कार्ड वेरिफाइड कर, आधार वेरिफाइड करें, और NEXT करें ।

8.अगले स्टेप में आप 4 डिजिट का पिन बनायें ।

9.इसके बाद आप अपना फोटो खींचकर अपलोड करें और कार्ड डेलिवरी अड्रेस आदि लिखें और लोकेशन ऑन करके आ रहे नजदिकी लैंडमार्क को सलेक्ट कर लें।

10.इसके बाद आप एक ओटीपी वेरिफाइड करें।

आपके यूनी पे कार्ड की प्रोसेस पूरी हो चुकी है

आपको virtual uni pay credit card तुरंत मिल जायेगा, जबकि आपका फीजिकल कार्ड कुछ दिनो में आपके अड्रेस पर आ जायेगा।

यूनी पे कार्ड की एक सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आपको इसका virtual credit card तुरंत मिल जाता है।

जबकि आप अन्य किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेगें, तो आपके कार्ड को approved होने में कुछ दिनो का समय लगेगा ही।

Leave a Reply

Scroll to Top