icici zero balance account कैसे खोलें ? icici zero balance account खोलने का क्या क्या लाभ मिलेगा। icici icici zero balance account खोलना सही है या नहीं, icici में zero balance account खोले या नहीं खोलें। icici कैसा बैंक है ? icici में saving account खोलने का कितना चार्ज लगेगा ? क्या यह बिल्कुल ही फ्री है या फिर खाते खोलने या फिर ATM का चार्ज देना होगा, आदि की संपूर्ण जानकारी हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेगें।
icici कैसा बैंक है ? क्या icici में account खुलाना चाहिए
Table of Contents
यदि icici की बात की जाये तो यह hdfc और sbi के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। यह बहुत ही पुराना व भरोसेमेंद बैंक है।
icici सभी बैंकिंग प्रोडक्ट में डील करता है। होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, बाईक लोन, कमर्सियल व्हीकल लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड और अन्य ढेरो प्रकार के बैंकिंग प्रोडक्ट व सर्विसस में icici बैंक डील करता है।
icici bank सभी प्रकार के secured and unsecured loan में डील करता है।
secured and unsecured loan में अंतर जानने के लिए लिंक को फॉलो करें secure and unsecure loan में अंतर क्या है ?
Benefits of icici zero balance account in hindi
icici zero balance account खोलने के क्या क्या फायदे हो सकते हैं। icici में जीरो बैलेंस खाता खोलने पर क्या क्या सर्विस का लाभ मिलेगा ?
- icici zero balance account खोलने से आप बिना कोई चार्ज दिये, भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक से जुड़ सकते हैं।
- icici zero balance account बिल्कुल फ्री है, इसमें न तो आपको खाता खोलने का कोई शुल्क देना है और न ही आपको इसमें न्यूनतम मासिक बैलेंस मेनटेन करने की जरूरत है।
- आपको इसमें बैसिक लेवल का ATM card भी फ्री में मिल जाता है। आप चाहे तो बड़े ATM card भी चुन सकते हैं, जिनका आपको साल का 499 + GST चार्ज देना होगा। इन ATM card की मद्द से आप कई सारे कैशवैक व अन्य सौपिंग ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
- आप icici zero balance account से phone pay, google pay, amazon pay, paytm आदि UPI चला सकते है।
- आप icici zero balance account से icici नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, आदि का लाभ ले सकते है।
- आप ATM card, पासबुक, चैकबुक आदि भी प्राप्त कर सकते हैं।
- आप भारत के 15000 से अधिक icici बैंक ATM से फ्री में पैसो का लेन देन कर सकते है।
- आप iciciicici के ATM के अलावा भी किसी भी अन्य बैंक के ATM से पैसा निकाल सकते हैं।
- आप किसी भी नजदीकी icici ब्रेंच में जाकर भी लेन देन कर सकते हैं।
icici zero balance account खोलना चाहिए या नहीं
icici zero balance account खोल कर आप न सिर्फ फ्री में बैंकिंग सर्विसस का लाभ ले सकते हैं बल्कि आप भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक से जुड़ जाते हैं। आप ठीक ढंग से अपने खाते से लेन देन करते हैं। तो आपको icici के अन्य प्रोडक्ट जैसे लोन, क्रेडिट कार्ड आदि लेने में आसानी होगी। साथ ही जिन लोगो को लेन देन बहुत बेहतर होता है, बैंक उन्हें खुद ही लोन व क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है।
आपका यह अकाउंट पूरी तरह फ्री है इसलिए आपको इस बात की भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आपको खाते मे हमेशा कुछ रुपये रखना पड़ेगा अन्यथा बैंक आपसे खाता मेनटेन न करने का चार्ज करेगी।
अतः icici zero balance account खुलाना एक फायदे का सौदा है।
Documents required for opening icici zero balance account in hindi
icici zero balance account खोलने के लिए किन किन दस्ताबेजो की जरूरत पड़गी ।
1 पेन कार्ड
2 आधार कार्ड
3 आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
यदि आपके पास पेन कार्ड नहीं है तो आप इनकम टेक्स की साइट पर जाकर instant e-pan कार्ड यानि की डिजिटल पेन कार्ड बना सकते हैं।
यह पेन कार्ड दस मिनट में बन जाता है जिसे आप दस मिनट बाद डाउनलोड कर सकते हैं। कई बार यह पेन कार्ड 10 मिनट से लेकर एक दिन से भी अधिक दिन का समय ले लेता है। तो आप परेशान न हो और बस पेन कार्ड बनने का इंतजार करें।
Complete process of icici zero balance account open in hindi
icici में अकाउंट खोलने की पूरी प्रोसेस जानने के लिए नीचे दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़े और उन्हें फॉलो करते चले जायें।
icici खोलने के लिए सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड, व आधार से लिंक मोबाइल नंबर हो। यदि यह तीनो आपके पास मौजूद है तो आप फिर नीचे दिये गये निर्देशों का ध्यान से पालन करते चलें।
1 दी गई लिंक पर क्लिक करें
2 लिंक आपको icici की ऑफिसियल वेबसाइट पर ले जायेगी।
3 icici की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहॅुचने के बाद, आप मेनु पर क्लिक करें
4 मेनु के बाद, account, saving account, instant saving account, regular saving account को आप बारी बारी से क्लिक करते चले।
5 इसके बाद आपको icici जो भी जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलती है, वे अकाउंट आपके सामने दिखने लगेगें, आपको उनके बारे में और जानकारी चाहिए हो, तो उस अकाउंट के सामने क्नो मोर का ऑप्सन आ रहा होगा आप उस पर क्लिक कर अकाउंट के बारे में संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।
6 अकाउंट सलेक्ट करने करें और फिर उसके बाद आप डेविड कार्ड /ATM card सलेक्ट करें। icici zero balance account के साथ आप फ्री व चार्जेवल ATM ले सकते हैं।
7 आप icici zero balance account के साथ बैसिक ATM card फ्री में ले सकते हैं, वहीं इसके साथ आप प्रेमियम ATM card भी ले सकते हैं, जिसकी आपको फी देनी होगी, वह आपको ATM card डीटेल में सब दिख जायेगा कि किस ATM card की कितनी फी है।
8 प्रेमियम ATM card पर अपनी फोटो वाला ATM card ले सकते हैं। यदि आप सिर्फ 500 से 600 रुपये में अपनी फोटो लगी वाला ATM card रखते हैं, तो यह भी एक बेहतर अनुभव होगा।
9 अकाउंट टाईप और ATM card सलेक्ट करने के बाद आप आगे बढ़े।
10 अगले स्टेप में आप अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर, पेन नंबर, e-mail id और फिर आपना आधार नंबर डाले।
11 आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, ओटीपी डालकर आप अपना आधार वेरिफाइड करें।
12 अगले स्टेप में आप अपनी पर्सनल जानकारी भरे
13 इसके बाद अगले स्टेम में आप अपने काम के बारे में भरे, आप कहॉ, क्या काम करते हैं, क्या इनकम है आदि भरे और continue करें ।
14 अगले स्टेप में आप अपनी एडुकेशन के बारे में भरे।
15 इसके बाद आप अपना परमानेंट व करंट अड्रेस भरें।
यदि आपका दोनो अड्रेस एक ही है, तो आप टिक करे कि करंट अड्रेस व परमानेंट अड्रेस एक ही है। अन्यथा जिस अड्रेस पर आप अपना ATM card आदि मंगवाना चाहते हैं, तो वह अड्रेस अवश्य भरें।
16 आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप केवल भारत में टेक्स भरते हैं, तो आप एस पर टिक करें। यहां पर नो सिर्फ उन्हीं लोगो को टिक करना है, जो भारत के अलावा अन्य और भी किसी देश को टेक्स देते हैं।
17 इसके बाद continue करें और आपने जो भी डिटेल भरी है, उसे क्रोस चैक कर लें और टर्म एंड कंडीशन को अक्सेप्ट कर लें।
यहां पर आपका icici zero balance account ओपन हो जाता है किंतु अभी तक आपका अकाउंट फुल KYC नहीं हुआ है। फुल KYC कंपलीट करने के लिए आप नजदीकी ब्रांच में जाकर करा सकते हैं, या फिर आप video KYC कर के फुल KYC कर सकते हैं।
यदि आप बीच में प्रोसेस छोड़ते हैं, तो आप अपना मोबाइल नंबर, ईमेल डालकर, मोबाइल पर आये ओटीपी को वेरिफाइड करते हैं, तो आपको उसी पेज पर पहॅुचा दिया जायेग जहां से आपने प्रोसेस को अधुरा छोड़ा था।
icici zero balance account की video KYC कैसे करें
18 आप अपना मोबाइन नंबर व email id डालकर, ओटीपी वेरिफाइड कर दें।
19 जैसे ही आप ओटीपी डालकर सबमिट करेगें, आपको video KYC के लिए रिडारेक्ट कर दिया जायेगा।
video KYC करने से पहले आप इन निम्न बातो का ध्यान रखें
- आपका इंटरनेट बढ़िया चल रहा हो,
- आपके पास ओरिजनल पेन कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास एक खाली सफेद पेज होना चाहिए, जिसमें आप video KYC एजेंट को अपने सिग्नेचर करके दिखाना होगा।
- यदि आपके पास पेन कार्ड, सफेद खाली पेपर है, आपका इंटरनेट बढिया चल रहा हो और आप ऐसे स्थान पर हैं, जहां video KYC के लिए प्रयाप्त लाइट हो, तो आप video KYC के लिए आगे बढ़े।
- इसके बाद आपसे केमरा, लोकेशन आदि इनेबल करने के लिए कहा जायेगा, तो आप कर दें।
इसके बाद आपका एजेंट के साथ video कॉल कनेक्ट हो जायेगा, हो सकता है कि आपको कुछ समय के लिए इंतजार भी करना पड़ सकता है, जब तक कि कोई एजेंट आपको सर्विस देने के लिए video कॉल कर न आये।
- video कॉल में आप एजेंट के बताये गये, सवालो का जवाब दें, उसके कहने पर आप अपना ऑरिजनल पेन कार्ड, एक पेपर पर उसे सिग्नेचर कर के दिखा दें।
- प्रोसेस पूरी होने पर, एजेंट आपसे कह देता है कि प्रोसेस पूरी हो गई और फिर आप कॉल खत्म कर सकते हैं।
video KYC पूरी होने के बाद आपका icici zero balance account फुल KYC अकाउंट अपडेट हो चुका है। अब आप अपने इस अकाउंट में दी गई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।