यदि आप icici bank का क्रेडिट कार्ड उपयोग कर रहें हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। आप अपने icici bank credit card par personal loan ले सकते हैं। यदि आपको अचानक से पैसो की जरूरत होती है, और आप icici bank क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो आपको परेसान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप अपने icici bank credit card par personal loan ले सकते हैं।
icici bank क्रेडिट कार्ड पर कितना अमाउंट तक का लोन ले सकते हैं, कितने समय में आपको यह लोन मिल जायेगा, क्या व्याज दर पर आपको क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन मिलेगा, icici bank credit card par personal loan लेने की क्या प्रोसेस है आदि के बारे में आप इस पोस्ट में विस्तार से जानेगें।
यदि आपके पास अभी तक icici bank credit card नहीं है तो अप्लाई करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
Apply for icici bank credit card
icici bank credit card par personal loan की विशेषतायें
Table of Contents
आप icici bank क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह आपकी प्रोफाइल व आईसी के कार्ड के उपयोग करने पर निर्भर करेगा कि बैंक आपको क्रेडिट कार्ड पर कितने तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है।
चॅूकि आप पहले से ही बैंक के कस्टमर हैं और क्रेडिट कार्ड देते समय बैंक पहले से ही आपके दस्ताबेज आदि ले चुका है। इसलिए क्रेडिट कार्ड पर लोन लेते समय बैंक आपसे अधिक दस्ताबेजो की मांग नहीं करता है।
क्रेडिट कार्ड पर लोन बिना दस्ताबेज दिये या फिर बहुत ही कम दस्ताबेज देने पर हो जाता है।
यदि व्याज दर की बात करें तो icici bank आपको क्रेडिट कार्ड पर 14.99 % से लेकर 15.99% सालाना व्याज दर पर पर्सनल प्रदान करता है।
icici bank credit card par personal loan की अवधि की बात करें तो आप 60 महीने यानि की 5 साल तक की अवधि के लिए लोन ले सकते हैं।
एक से अधिक क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के 7 फायदे
icici bank credit card par personal loan लेने के लिए पात्रता
चॅूकि यह लोन क्रेडिट कार्ड पर ही दिया जा रहा है इसलिए यह अवश्यक है कि आप icici bank के क्रेडिट कार्ड होल्डर हों।
आप icici bank क्रेडिट कार्ड का बेहतर ढंग से उपयोग करते हों, आप क्रेडिट कार्ड का बिल हमेशा समय से पहले भरते हों। आपके क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के पुराने रिकॉर्ड बेहतर हों।
इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए। आप अपने सभी लोन व क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय से करते हों।
आप icici bank के कार्ड होल्डर हैं किंतु आपका मौजूदा सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है या फिर आप समय से क्रेडिट कार्ड व लोन का भुगतान नहीं कर रहें, तब आप क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन लेने के लिए पात्र नहीं होगें। ऐसी स्थिति में यदि आप अपने icici bank के क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो इस बात की अधिक संभावना है कि बैंक आपका अप्लीकेशन रिजेक्ट कर देगी।
icici bank credit card par personal loan के लिए कैसे अप्लाई करें
icici bank के क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन के लिए आप दो तरह से कर सकते हैं।
पहला – आप अपने icici मोबाइल एप या फिर इंटरनेट बैंकिंग में लोगिन कर, क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाकर क्रेडिट कार्ड पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
दूसरा तरीका – आप icici bank के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी icici bank credit card par personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा icici bank के मिस्ड कॉल नंबर 08045936070 पर मिस्ड कॉल कर अप्लाई कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड पर लोन की रकम आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपका icici bank में अकाउंट है, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन की रकम सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपका icici bank में अकाउंट नहीं है तो आप अपने अन्य बैंक के खाते में NEFT द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
NEFT के लिए आपको जिस खाते में लोन की रकम चाहिए उसका केंशल चैक या फिर बैंक स्टेटमेंट जिसमें आपका बैंक खाता नंबर, IFSC code आदि डिटेल हो, की स्केनड कॉपी को cashin@icicibank.com पर ईमेल करना होगा।
आप डीडी के रूप में भी अपने लोन की रकम बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड पर लोन का पैसा कितने दिन में मिल जाता है
यदि आप icici bank credit card par personal loan के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको लोन का पैसा आमतौर पर 3 से 4 कामकाजी दिनो में प्राप्त हो जाता है।
वहीं यदि आप डीडी के रूप में लोन की रकम प्राप्त करना चाहते हैं तो 6 से 7 कामकाजी दिनो में आपको डीडी मिल जाती है।
क्या हर icici credit card holder को क्रेेडिट कार्ड पर लोन मिल जाता है।
नहीं ! सिर्फ उन्हीं को मिलता है जिनका क्रेडिट कार्ड उपयोग करने व भुगतान करने का रिकॉर्ड अच्छा हो।
icici क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम कितने रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
20 लाख
icici bank credit card par personal loan का approval कितने दिन में मिल जाता है।
approval इंस्टेंट मिल जाता है बाकि लोन का पैसा आपको 3 से 4 कामकाजी दिनो में मिल जाता है।
icici bank के क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन लेने के लिए क्या icici में सेबिंग अकाउंट होना जरूरी है।
नहीं ! यदि आपके पास icici का क्रेडिट कार्ड है तो आप उस पर पर्सनल लोन ले सकते हैं। आपका icici में सेबिंग अकाउंट होना अवश्यक नहीं है।