Indusind zero balance account कैसे खुलवायें। Indusind zero balance account खुलवाने के लिए क्या क्या दस्ताबेज लगेगें। Indusind zero balance account, खुलवाने की कंपलीट प्रोसेस क्या है, कितनी देर में आपका अकाउंट खुल जायेगा। Indusind zero balance account के आपको क्या क्या लाभ मिलेगें आदि के बारे में आप इस पोस्ट में विस्तार से जानेगें।
सबसे पहले जान लेते हैं कि indusind कैसा बैंक है और यह क्या क्या बैंकिंग प्रोडक्ट व सेवायें प्रदान करता है।
indusind कैसा bank है, indusind bank क्या क्या services प्रदान करता है
Table of Contents
indusind bank भारत का प्राइवेट सेक्टर एक बड़ा बैंक है, जो कि लगभग हर बैंकिंग प्रोडक्ट में डील करता है। indusind बैंक जीरो बैलेंस बचत खाते से लेकर, प्रेमियम बचत खाते, सैलरी अकाउंट, करंट अकाउंट, कॉर्पोरेट अकाउंट, हर तरह के निवेश, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन,, होम लोन, प्रोपर्टी, मोग्रेज लोन, क्रेडिट कार्ड आदि हर प्रकार के लोन ( secure and unsecure loan ) भी प्रदान करता है।
Difference between secure and unsecure loan in hindi
indusind bank को भारत के बड़े बैंको में गिना जाता है। यदि आप इसमें खाता खुलवाते हैं, तो अच्छा ही है, क्योंकि खाता खुलवाने के बाद आप इसके अन्य प्रोडक्टों जैसे loan, credit card आदि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
benefits of opening indusind zero balance account in hindi
Indusind bank में zero balance saving account खोलने का लाभ
- Indusind bank में saving account खोलने की खास बात यह है कि इसमें आप अपने पसंद का अकाउंट नंबर चुन सकते हैं। आप अपने जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, अपने जीवनसाथी की जन्म तारीख, अपने लकी नंबर से मिलकर बने हुये नंबरो, आदि को अपना अकाउंट नंबर बना सकते हैं।
- Indusind zero balance account को आप बिना किसी न्यून्तम धन राशि खाते में रखे, अपना खाता चला सकते हैं।
- Indusind zero balance account बिल्कुल फ्री रहता है, आपको इसमें अकाउंट खोलने का कोई चार्ज नहीं लगता है।
- आपको इसमें न्यून्तम धन राशि बनाये रखने की भी जरूरत नहीं है।
- आपको virtual व physical ATM card प्रदान किया जाता है।
- आपको पासबुक व चैकबुक की सुविधा भी मिलती है।
- Indusind एक बहुत ही बड़ा व पोपुलर बैंक है जो फाइनेंस के लगभग हर क्षेत्र में कार्यरत है,
- यदि आप इस Indusind zero balance account से अच्छा लेनदेन करते हैं, तो बैंक आपको pre-approved पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, बाईक लोन, कार लोन आदि ऑफर कर सकता है।
- indusind bank समय समय पर अपने कस्टमरो को Debit card or Credit card से ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीददारी करने पर cashback व reward points देती है।
- यदि आपका सिबिल कम है या फिर आप इनकम के आधार पर क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र नही है तो आप indusind में zero balance saving account खुला कर बैंक में FD कराकर credit card प्राप्त कर सकते हैं।
- indusind आपको एटीएम कार्ड, पासबुक, चैकबुक, मोबाइल बैंकिंग, वाट्सअप बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, UPI payment, सभी तरह के डिजिटल पेमेंट करने की सुबिधा प्रदान कराता है।
- आप अपने indusind saving account को बड़ी आसानी से किसी भी डिजिटल payment app जैसे कि phone pay, google pay, Amazon pay आदि से लिंक कर सकते हैं।
Documents required for Indusind zero balance account in hindi
Indusind zero balance account खोलने के लिए जरूरी दस्ताबेज
पैन कार्ड
आधार कार्ड
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
यदि आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर है किंतु आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपना इंस्टेंट डिजिटल पेन कार्ड बना सकते हैं।
Process of opening Indusind zero balance account in hindi
Indusind zero balance account खोलने की प्रोसेस क्या है, जानने के लिए नीचे दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़े और फॉलो करें।
visit indusind bank official website
1. आप दिये गये लिंक पर क्लिक करें,
यह आपको indusind bank की official website पर उस पेज पर ले जायेगी जहॉ से आप अपना Indusind zero balance account खोल सकते हैं।
2. लिंक पर पहॅुचने के बाद, मोबाइल नंबर डाले और ओटीपी वेरिफाइड करें
3. आपका मोबाइल नंबर, आपका अकाउंट बनाने के लिए या फिर आप अपनी पसंद का अकाउंट नंबर चुनें
4 .इसके बाद आप अगले स्टेप में अपना पेन कार्ड नंबर व आधार कार्ड नंबर डालें ।
5 आधार से लिंक मोबाइल पर आये ओटीपी से आधार को वेरिफाइड करें।
6. इसके बाद आप continue करें
7. इसके बाद अगले स्टेप में आप अपना E-mail id, माता पिता का नाम आदि भरें ।
8. इसके बाद आप अपने काम के बारे में, जॉब, बिजनेस जो भी आप करते हैं, उसे चुनें और फिर अपनी मासिक आमदानी भरें।
9. अगले स्टेप में, यदि आप उसी पते पर रहते हैं जो आपके आधार कार्ड पर है, तो आप communication address को same as आधार कर दें। यदि आप आधार कार्ड पर लिखे address पर नहीं रहते हैं और आप उसी address पर अपना एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप अपना communication address अवश्य लिखें।
10. इसके बाद आप indusind bank में अपनी नजदीकी ब्रांच चुने।
11. आप डीबीटी बेनेफिट पर नो के ऑपसन को सलेक्ट कर लें।
12. अगले स्टेप में आप नोमिनी की डिटेल भरें, आप चाहें तो नो के ऑफसन पर क्लिक कर, नोमिनी डिटेल भरने को स्किप कर सकते हैं। लेकिन बेहतर यही होगा कि आप नोमिनी डिटेल भरें, continue करें
13. अगले स्टेप में आपको मोबाइल बैंकिंग, user id, व m-pin बनाने के लिए कहेगा जो आप बना लें।
14. आपसे अकाउंट सलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा।
आपको दो प्रकार के अकाउंट सलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, एक initial funding और दूसरा minimum balance maintainance वाले।
आप जिस अकाउंट के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं, आप उस पर क्लिक कर दें आपको उस अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
आप जीरो बैलेंस मेनटेन वाला अकाउंट खोल रहें हैं तो आप इनिसियल फंडिंग पर क्लिक करें, और digi या फिर delight account में से एक चुन लें और फिर आप अपने अकाउंट को फंड कर दें।
Digi account में आपको 20,000 और delight account में 10,000 व एटीएम का चार्ज 590 रुपये फंड करने होगें।
अब आपका सवाल होगा कि zero balance account है फिर 10,000 या 20,000 क्यों फंड के लिए मांगा जा रहा है, यहॉ पर जो पैसा आप फंड कर रहे हैं यह किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं है।
इसे आप अकाउंट खुलने के बाद उपयोग कर सकते हैं।
आप यह पूरा पैसा निकाल सकते हैं, और फिर आप अपने अकाउंट में एक भी पैसे नहीं भी रखेगें तो भी आपका कोई चार्ज नहीं लगेगा।
यदि आप फंड पर जाकर प्रोसेस को छोड़ दें और 24 घंटे के लिए इंतजार करें तो indusind bank आपको कॉल करेगा और आपको फिर Rs 1500 amount फंड करने के लिए कहेगा और आप सिर्फ 1500 रुपये में ही अपना अकाउंट खोल सकते हैं।
15. फंड करने के बाद आप विडियो KYC कर लें और अपना full KYC account का लाभ लें।
16. vedio KYC के लिए आप अपने पास अपना original pan card रखें।
विडियो KYC में, एजेंट आपको ऑरिजनल पैन कार्ड व सिगनेचर दिखाने को कहेगा। आप पैन कार्ड व किसी पेपर पर सिगनेचर कर उसे दिखा दें।
17. आपका full KYC indusind zero balance account active हो गया है।
आप indusind mobile app download कर, user id व m-pin के माध्यम से लोगिन कर सकते हैं और फिर indusind के सर्विसस का लाभ उठाइये।
यदि आप ऐसा अकाउंट खोलना चाहते हैं, जिसमें न अकाउंट खोलने के लिए कोई पैसा जमा करना पड़े, न बैलेंस अकाउंट मेनटेन करना पड़े और न ही एटीएम का कोई पैसा देना पड़े, तो आप Fi money ( federal zero balance account ) जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं।
Fi money में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले की संपूर्ण प्रोसेस जानने के लिए लिंक को फॉलो करें।
Indusind zero balance account खुलवाना सही है या नहीं
जैसा कि आप जान चुके हैं कि indusind एक बहुत ही जाना माना और प्राइवेट सेक्टर का एक बड़ा बैंक है, तो आप इसमें अपना सेविंग अकाउंट बिना किसी झिझक के खुला सकते हैं।
यदि आप अकाउंट में 500 या इससे अधिक रुपये हर समय मेनटेन बनाये रख सकते हैं तो आप आप इसमें मिनमम बैलेंस मेनटेन वाला अकाउंट खुला सकते हैं। अन्यथा आप इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट भी खुला सकते हैं।
FAQ
Indusind zero balance account customer care number ?
क्या बिना पेन कार्ड के ऑनलाइन indusind zero balance account खोल सकते हैं ?
नहीं ! यदि आपके पास पेन कार्ड नहीं है, तो आप indusind zero balance account नहीं खोल सकते हैं।
क्या indusind zero balance account खोलने पर ATM का चार्ज लगेगा
हां ! एटीएम के प्रकार के अनुसार आपको ATM का चार्ज देना होगा।
क्या indusind zero balance account पर phone pay, google pay, paytm चला सकते हैं।
हां! आप indusind zero balance account को phone pay, google pay, paytm आदि किसी भी UPI payment app से लिंक कर सकते हैं